पुलिस ने बोलेरो वाहन से तस्करी हेतु ले जा रहे 03 पशुओं को कराया मुक्त , पशु तस्कर फरार।
(रिपोर्ट- मदन मोहन/नौगढ़/चंदौली)
दिनांक 13 सितंबर 2025 को नौगढ़ पुलिस के द्वारा गोबद्ध के लिए बोलेरो वाहन से बिहार ले जाते समय औरवाटाड बंधी के पास समय लगभग 6:30 मुखबिर की सूचना पर तीन पशु बरामद हुए तथा पशु तस्कर भागने में सफल हो गए। थाना नौगढ़ में मुकदमा पंजीकृत कर विधि कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा समस्त जनपद के थाना प्रभारी निरीक्षकों थाना अध्यक्षो को निर्देश दिए गए हैं । निर्देश के प्रतिपालन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ नामेन्द्र कुमार, प्र0नि0 नौगढ सुरेन्द्र कुमार यादव के द्वारा टीम बनाकर चेकिंग की जा रही थी कि उसी समय मुखबिर की सूचना मिलते ही घेराबंदी किया गया वाहन सहित भागने में असफल देखते हुए तस्करों ने वाहन को छोड़कर जंगल में फरार हो गए। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 75/25 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है
बरामदगी करने वाली टीम में
1. प्र0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार यादव थाना नौगढ जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 अभय कुमार सिंह थाना नौगढ जनपद चन्दौली
3. उ0नि0 रामधनी सिंह थाना नौगढ जनपद चन्दौली
3. हे0का0 रमेश कुमार सिंह थाना नौगढ जनपद चन्दौली
4. हे0का0 सुनील कुमार सिंह थाना नौगढ जनपद चन्दौली
0 टिप्पणियाँ